धनबाद, जनवरी 16 -- बलियापुर। प्रधानखंता जियारीथान में शुक्रवार को देवी की पूजा-अर्चना व मेले को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम का प्रारंभ लया रामदास सोरेन, प्रेम सोरेन, राजकिशोर महतो के पूजा-अर्चना से हुआ। विधायक चंद्रदेव महतो ने भी प्रधानखंता पहूंच देवी जियारी की पारंपरिक पूजा-अर्चना की। समाज के खुशहाली की कामना की। मुखिया प्रतिनिधि कांहाइ बनर्जी, विमल कुमार महतो, कालीचरण महतो, उमेश महतो, जवाहरलाल महतो, महेश महतो, धनु महतो, गणेश विश्वकर्मा, भीम पाल, भागीरथ महतो, सूरज महतो आदि मौके पर थे। दूर-दूर गांवों से आए श्रद्धालुओं ने भी देवी जियारी की पूजा-अर्चना की मन्नतें मांगी। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमेटी के सदस्यों के अलावे पुलिस बल तैनात थी। पूजा-अर्चना का दौर सुबह जो शुरू हुआ देर शाम तक चलता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...