बस्ती, अक्टूबर 3 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। साऊंघाट के पकरी जॅई और मथुरापुर चौराहे पर मां भगवती का जागरण हुआ। पूजा के बाद गांव के लोग देवी जागरण का आनंद लेते रहे। पकरी जॅई में विगत 30 वर्षों से श्रद्धालु मूर्ति स्थापना करा रहे हैं। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी, स्नेह पांडेय, गोविंद और संदीप पांडेय के नेतृत्व में देवी जागरण आयोजित हुआ। भजन गायक पंडित राजकुमार शास्त्री के मां शेरावाली के भक्ति गीतों पर लोग झूमते नजर आए। दूसरी तरफ मथुरापुर चौराहे पर स्थापित मां दुर्गा पंडाल में डॉ. एके दुबे व अंगद बाबा के नेतृत्व में भगवती जागरण हुआ। भजन गायक सोनी राज व रामबचन गौड़ ने भजन गाकर लोगों को भक्तिमय कर दिया। इसी तरह से पैंड़ा चौराहा, पुरैना गांव, सिसवारी व बसडीला में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख अभिषेक कुमार, विद्यामणि सिंह...