मऊ, अगस्त 24 -- मुहम्मदाबाद गोहना। शंकर तिराहा निकट शनिवार रात्रि में जायसवाल समाज की ओर से देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जायसवाल समाज समेत अन्य श्रद्धालुओं ने पूरी रात्रि गणपति गजानन, भगवान शंकर, माता पार्वती, राधा कृष्ण की झांकी का एवं देवी जागरण का रसपान किया। चंदौली मुगलसराय जनपद से आए देवी जागरण के कलाकारों ने घर में पधारो गजानंद जी मेरे घर में पधारो एवं अन्य भक्ति गीत कलाकारों ने प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। देवी जागरण के दौरान पूरा क्षेत्र भक्ति में हो गया और श्रद्धालु गणपति गजानन एवं भगवान शिव की जय जयकार करने लगे। इस मौके पर जायसवाल समाज के पदाधिकारी दरबारी लाल जायसवाल, द्वारपाल जायसवाल, सौरभ, आदर्श कुमार, सूरज सिंह, बनवारी सोनकर, ओमप्रकाश जायसवाल, प्रेमचंद जायसवाल तथा महिला मंडली में कंचन जायसवाल,...