लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- शुक्रवार रात दुबहा में नवरात्र पर श्रद्धालुओं ने देवी जागरण कराया। इसमें कलाकारों ने देवी भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। इसके साथ ही सुंदर झांकियां भी सजाईं। नवरात्र पर दुबहा मंदिर परिसर में हुए देवी जागरण में कलाकारों ने ओढ़ चुनरिया लाल मैं नाचूं तोहरे अंगना, मां मुरादें पूरी कर दे, हलवा बाटूंगी आदि देवी माता के भजन सुनाकर लोगों की वाहवाही बटोरी। इस दौरान पेश मनमोहक झांकियों ने भी लोगों का मन मोहा। देर रात चले जागरण में श्रद्धालु माता रानी के जयकारे लगाते रहे। इसमें रवि, संजय, अनूप, धर्मेश, दिलीप, अंबरीश और दिनेश आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...