बदायूं, जुलाई 8 -- बिल्सी, संवाददाता। गांव खितौरा स्थित देवी मां के दर्शनों से लौटते वक्त सोमवार की सुबह बाइक पर बैठी एक महिला स्पीड ब्रेकर पर उछलकर गिर पड़ी और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। कुछ देर बाद ब्रेन हैमरेज से उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। नगर के मोहल्ला संख्या छह बिजलीघर रोड के रहने वाले मिठाई विक्रेता अशोक बाबू शर्मा सोमवार सुबह अपनी पत्नी राजबाला 58 वर्ष को बाइक पर बिठाकर गांव खितौरा स्थित देवी मां की जात कराने ले गए थे। जात पूरी करने के बाद दोनों सुबह करीब साढ़े आठ बजे बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक बिल्सी-बरनी-खितौरा मार्ग पर गांव बरनी के पास बने एक स्पीड ब्रेकर पर पहुंची, तभी राजबाला उछलकर सड़क पर सिर के बल गिर पड़ीं। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी हालत मौके पर ही बिगड़...