देवघर, जनवरी 10 -- देवीपुर। देवीपुर प्रखंड कार्यलय के समीप शुक्रवार को सीएचसी परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का उद्धघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस स्वास्थ्य मेले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, गर्भवती की जांच, बच्चों का टीकाकरण, बीपी, शुगर, टीबी, मलेरिया व कुष्ठ रोगी की जांच एवं स्वास्थ्य परामर्श निः शुल्क प्रदान किया गया। साथ ही एम्स के चिकित्सक द्वारा कैंप लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया। वहीं निकट व दूर दृष्टि दोष वालों को चश्मा उपलब्ध कराया गया। मौके पर प्रमुख प्रमिला देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश बारला, अंचलधिकारी खोपलाल राम, सीएचसी प्रभारी डॉ. कुमार अभय प्रसाद, झामुमो नेता तेजनारायण वर्मा, राजद नेता मुकेश यादव, नीलम यादव, डॉ. मनोज मंडल, राज कुमार प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, राजीव सिंह प्रख...