देवघर, अगस्त 27 -- देवघर। देवीपुर थाना अंतर्गत छोटा नारायणपुर गांव में मंगलवार को एक 45 वर्षीया महिला की अचानक तबीयत बिगड़ जाने से मौत हो गई। मृतका की पहचान चरकी देवी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया था। डॉक्टर ने प्राथमिक जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर द्वारा मौत की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद बैद्यनाथधाम ओपी की टीम अस्पताल पहुंची। मृतका के दामाद बंसी पूजहर ने बताया कि ससुर की मौत के बाद चरकी देवी मानसिक रूप से टूट गई थीं और गांव में बनने वाली देसी शराब पीनी शुरू कर दी थी। मंगलवार सुबह भी उन्होंने शराब पी थी, जिसके बाद अचानक पेट दर्द की शिकायत हुई और हालत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। हालांकि, डॉक्टर ने यह स्पष्ट नहीं किय...