देवघर, सितम्बर 6 -- देवीपुर प्रतिनिधि मोहम्मद पैगम्बर के जन्मदिन पर शुक्रवार को ईद उल मिलादुन्नबी त्यौहार धूमधाम से शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों के लिए यह दिन बहुत ही खास होता है। यह दिन अल्लाह के दूत कहे जाने वाले मो. पैगंबर मुहम्मद से जुड़ा हुआ है। इसको लेकर शंकरपुर में ईद उल मिलादुन्नबी त्यौहार मनाया गया। बताया कि नूरी मस्जिद शंकरपुर की जानिब से पूर्वजों से मनाए आ रहे जश्ने ईद मिलादुन्नबी इस साल भी काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। साथ ही प्रखंड के मुस्लिम बाहुल्य गांव झुमरबाद, समलापुर, हुसैनाबाद, जगमनिया, प्राणडीह, जितजोरी, राजपुरा, हुसैनाबाद रहबाद, फूलकरी समेत अन्य गांव जुलुस निकाला गया। सुबह ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। मौक...