देवघर, सितम्बर 9 -- देवीपुर प्रतिनिधि देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कौशलीडीह गांव में एक गर्भवती आदिवासी महिला को डायन के आरोप में हत्या किए जाने के आरोप में छह आरोपियों के विरूद्ध देवीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मृतका के 32 वर्षीय पति प्रमोद मरांडी के फर्दबयान के आधार पर दर्ज एफआईआर के आधार पर देवीपुर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में थाना लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार छह आरोपियों में आवेदक का भाई तालो मरांडी, उसकी पत्नी, राकेश मरांडी, उसकी पत्नी, छोटू मरांडी व उसकी पत्नी शामिल है। आरोप है कि सभी आरोपियों ने मिलकर उसकी पत्नी को पुराना विवाद व डायन भूत को लेकर गाली-ग्लौज व मारपीट करते हुए धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गयी। वादी ने बताया कि बाहर रहकर मजदूरी कर अपन...