पीलीभीत, अगस्त 15 -- पीलीभीत। मरौरी ब्लाक के देवीपुरा गौशाला में गड्ढों और पानी में उतराते हुए पाए गए मृत जानवरों के शवों के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने तय किया है कि देवीपुरा गौशाला से अतिरक्त पशुओं को शिफ्ट किया जाए। डीएम द्वारा गठित जांच टीम सीडीओ, एसडीएम, बीडीओ, सीवीओ आदि अफसरों ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया था। पंचायत सचिव को निलंबित करने और ग्राम प्रधान को नोटिस जारी कर एक सप्ताह का जवाब देने के लिए समय दिया गया। किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद को भी इसकी जानकारी दी। गुरुवार को देवीपुरा गौशाला में साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया। कुल 798 गोवंश वाली गौशाला में से कुछ पशुओं को समीप की गौशालाओं में शिफ्टिंग का कार्य शुरू कर दिया गया, जिससे पश...