बलरामपुर, नवम्बर 25 -- तुलसीपुर, संवाददाता। मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ धाम में रोडवेज बस डिपो बनाने को लेकर एमएलसी साकेत मिश्र ने बड़ी पहल की है। सीएम के समक्ष उन्होंने हर रोज दूर-दराज से आने वाले हजारों देवी भक्तों की सुविधा को देखते हुए डिपों निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी देने की मांग की है। जल्द ही इस प्रस्ताव पर अमल होने से लोगों को सुगम आवागमन की सौगात मिल सकती है। नेपाल सीमा से लगे देवीपाटन मंदिर में नेपाल समेत गैर प्रांतों से बड़ी संख्या में विभिन्न अवसरों पर यहां आते हैं। कई दिनों तक रहकर मातारानी की पूजन अर्चन करते हैं। आवागमन की समस्याओं को देखते हुए एमएलसी साकेत मिश्र ने सीएम से रोडवेज बस डिपो बनाने की मांग की है। कहा कि शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में पूर्वांचल सहित अनेकों प्रदेश के श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं जो नवरात्र में अत्यधिक ...