चम्पावत, अगस्त 16 -- देवीधुरा के 12 दिनी बग्वाल मेले का समापन हुआ। मुख्य अतिथि मां वाराही मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी ने कहा कि आने वाले वर्षों में मेले को भव्य बनाया जाएगा। समापन से पूर्व जन्माष्टमी पर झांकी निकाली। देवीधुरा में शनिवार को बग्वाल मेले का समापन किया गया। मंदिर कमेटी अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने बग्वाल के मेले के सफल संचालन के लिए जिला पंचायत, पुलिस, प्रशासन सहित सभी लोगों का आभार जताया। श्री वाराही शक्ति पीठ के कोषाध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में मेले को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा। समापन पर मां वाराही के दर्शन करने को लेकर सुबह से ही भारी-भीड़ मौजूद रहीं। इस दौरान कई बार जाम लगा। मेले का शुभारंभ पांच अगस्त को किया गया था। मंदिर के पीठाचार्य कीर्तिबल्लभ जोशी के संचालन में हुए कार्यक्रम में पूर्व मंदिर कमेटी अध...