बांदा, जनवरी 14 -- बांदा। संवाददाता भूरागढ़ में मकर संक्रांति पर आयोजित दंगल में बिहार, हरियाणा व नेपाल जैसे दूर-दराज क्षेत्रों से आए नामचीन पहलवानों अपने दांव दिखाकर लोगों को आकर्षित किया। महिला पहलवानों की कुश्ती भी आकर्षण का केंद्र रहीं। भूरागढ़ तिराहा क्रिकेट ग्राउंट में बुधवार को दोपहर 12 बजे से पहली कुश्ती भूरागढ़ के पवन व मुंगूस के नंदू के बीच हुई, जिसमें नंदू ने जीत हासिल की। सबसे बड़ी कुश्ती नेपाल के देवथापा और मथुरा के पहलवान रवी ठाकुर के बीच हुई। करीब दस मिनट चले मुकाबले में देव थापा ने बाजी मारी। खास दांव के जरिए उन्होंने रवि को चित कर दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत व राहुल पांडेय ने कुश्ती का शुभारंभ कराया। विजेता व उप विजेता पहलवानों को शील्ड व नकद राशि देकर पुरस्कृत किया। संचालन कमलेश कुमार ने किया। इस मौके पर राज...