बागपत, सितम्बर 13 -- हिसावदा गांव स्थित देवास पब्लिक स्कूल में महर्षि मार्कण्डेश्वर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें विशेषज्ञों ने डिजिटल कक्ष में पीपीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया। विशेषज्ञ विनीत नारायण ने छात्रों को अपने कैरियर की योजना, लक्ष्य व विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न वर्गों और रुचियों के अनुसार उपयुक्त कोर्स की जानकारी भी दी, जिससे छात्र अपने भविष्य की दिशा तय कर सकें। स्कूल के चेयरमैन ओमकार यादव ने कहा कि जीवन में सफलता मेहनत, विश्वास, लगन और कड़ी तपस्या से ही प्राप्त होती है। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य विजय सिंह यादव, कोऑर्डिनेटर प्रीति यादव, आधार चौधरी, आशीष सिंह सहित अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...