पौड़ी, नवम्बर 7 -- देवाल विकास खंड के सैनिक बाहुल्य सवाड़ गांव में ग्राम पंचायत की खुली बैठक ग्राम प्रधान आशा धपोला की अध्यक्षता में हुई। जिसमें गांव के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्ययोजनाए व प्रस्ताव बनाए गए हैं। गांव में देशी व विदेशी शराब बेचने पर पूरी तरह प्रतिबंध करने का निर्णय लिया गया है। पकड़े जाने पर दस हजार का अर्थदंड के साथ बहिष्कार किया जाएगा। बैठक में राज्य वित्त, विधायक व सांसद निधी, मनरेगा,कृषी के कार्ययोजना बनाई गई। गांव मे बनी सभी ग्राम समितियों को भंग कर नई कार्यकारिणी बनाई जाएगी। बीडीओ जयदीप बैरवाण ने कहा कि सवाड़ गांव को आर्दश गांव के लिए चयन किया गया हैं। बैठक में पशुपालन, स्वास्थ्य, वन विभाग, उद्यान,कृषी, एनआरएचएम आदि विभागों ने अपने विभाग से चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्राम प्रधान आशा ...