बदायूं, जून 6 -- बदायूं, संवाददाता। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव टिकुरी में एक व्यक्ति की गतिविधियों से ग्रामीणों में नाराज़गी है। गांव के रहने वाले पूरनलाल ने बताया कि गांव में स्थित 100 वर्ष पुराना देवस्थान, जहां नियमित रूप से पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन होते हैं। वहां कुछ एक व्यक्ति लगातार अशोभनीय हरकतें कर रहा हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तेज आवाज में अश्लील गाने बजाना, खोखा रखकर अराजकता फैलाना और श्रद्धालुओं से अभद्रता आम बात हो गई है। आरोप है कि व्यक्ति महिलाओं व युवतियों पर टिप्पणी करते हैं, जिससे माहौल अशांत हो रहा है। विरोध करने पर अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट में फंसाने की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। गांव की कई बच्चियों ने इस कारण स्कूल जाना छोड़ दिया है। ग्रामीणों ने प...