वार्ता, जनवरी 21 -- मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के कोलारस थाना पुलिस ने आज बुधवार को दो चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 1 करोड़ 53 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपियों में अमन रावत (22), ग्राम खोकर और अभिषेक रावत (19), ग्राम कुलवा निवासी शामिल हैं।21 जुलाई को दर्ज हुई थी शिकायत पुलिस के अनुसार, घटना बीती 21 जुलाई को हुई थी, जब फरियादी गिरीश कुमार जैन ने कोलारस के सदर बाजार में अपनी दुकान के शटर टूटे होने और सोने-चांदी के जेवर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आसपास के जिलों के कुख्यात अपराधियों से पूछताछ की और साइबर सेल की मदद से जानकारी जुटाई। यह भी पढ़ें- बेटे अहान की फिल्म 'बॉर्डर 2' की सफलता के लिए महाकालेश्वर पहुंचे सुनील शेट्टी य...