रामपुर, सितम्बर 11 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र के धमोरा गांव निवासी खुशबू गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाली पूजा उसकी बेटी के लिए गलत बोल रही थी। जिसका उसने विरोध किया। सात सितंबर को उसका देवर वेद प्रकाश उर्फ टिंकू घर वापस आया तो वह आंगन में बैठकर बात कर रही थी। इस बीच पूजा और उसका बेटा दीपू घर में घुस आया और मारपीट करने लगा। बचाव में आए देवर के साथ भी मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...