कौशाम्बी, जनवरी 13 -- पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने देवर समेत आठ लोगों पर घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। पीड़िता ने मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। बरइन गांव निवासी सविता देवी पत्नी सुबेदार के अनुसार, नौ जनवरी की शाम करीब सात बजे उसका देवर आठ लोगों के साथ उसके घर पहुंचा। आरोप है कि सभी ने मिलकर घर में घुसकर ईंट-पत्थरों से हमला किया और महिला व उसके पति के साथ मारपीट की। हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने घर में लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया। आरोपियों में कुछ रिश्तेदारों के साथ बाहरी लोग भी थे। घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पीड़िता का आरोप ह...