शामली, जनवरी 21 -- थाना भवन क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार उसका देवर उसके पति की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर घर में अकेली देखकर बुरी नीयत से उसे दबोच लिया। महिला के विरोध करने पर दोनों के बीच छीना-झपटी हो गई। खुद को फंसता देख महिला ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस से सहायता मांगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाना भवन थाने में ले आई। थाने पहुंचकर पीड़िता ने अपने देवर के खिलाफ बुरी नीयत का आरोप लगाते हुये कारवाई की मांग की। पुलिस ने बताया महिला की शिकायत पर आरोपी अविनाश को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...