बागपत, जनवरी 21 -- अमीनगर सराय। बसौद गांव में देवर ने भाभी के सिर में फावड़े से वार कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए पिलाना सीएचसी भेजा। महिला के पति ने भाई के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। बसौद गांव निवासी सोनू ने तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी सोमवार शाम के समय खेत पर काम करने के लिए गई थी। पास के खेत में काम कर रही उसके छोटे भाई की पत्नी ने उस पर पालक तोड़ने का आरोप लगाते हुए गाली गलौच करनी शुरू कर दी। काम खत्म करने के बाद वह वापस घर लौट आई। कुछ समय बाद उसका छोटा भाई उसके घर पहुंचा और कहासुनी शुरू कर दी। उसने अपनी भाभी के सिर में फावड़े से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। आरोपी ने भाभी की कमर पर गर्म तवे से भी वार किया जिससे वह झुलस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए पिलाना सीएचसी भ...