गिरडीह, सितम्बर 25 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के कैरीडीह गांव निवासी किसान नरेश राय 48 के रहस्यमय ढंग से लापता होने के महज 14 घंटे में ही पुलिस ने बुधवार को उसे बिहार के चकाई बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक जंगल से बरामद कर लिया। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। इस संबंध में बताया कि मंगलवार को नरेश राय एक ट्रंक (बक्सा) खरीदने के लिए देवरी बाजार गये थे। जहां थाना मोड़ के पास स्थित एक होटल के पास अपनी बाइक छोड़कर अचानक गायब हो गए। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने चिंता जताते हुए खोजबीन शुरू की। बाद में मंगलवार रात को परिजनों ने देवरी थाना में आवेदन देकर नरेश राय के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी शाखा के सहयोग से उनकी खोज शुरू की। पुलिस द...