गंगापार, जून 7 -- डीएम के आदेश पर एसडीएम मेजा ने मांडा के देवरी गोशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में तमाम खामियां मिलीं। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान काफी अफरातफरी रही। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम आदेश डीएम प्रयागराज करेंगे। छात्र नेता और समाज सेवी अमित कुमार पांडेय की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम मेजा समर प्रताप यादव से देवरी गोशाला का जांच कराने के लिए भेजा। शिकायत कर्ता अमित कुमार पांडेय व शशांक द्विवेदी, जय सिंह, विद्या सागर मिश्रा आदि के साथ एसडीएम मेजा समर प्रताप यादव मांडा के देवरी गो आश्रय केंद्र पहुंचे। गोशाला में दस से अधिक गोवंश बीमारी दशा में जमीन पर पड़े मिले, जबकि गोशाला रजिस्टर में केवल एक गोवंश बीमार लिखा गया था। गौशाला में नियुक्त आठ गोपालकों और एक प्रबंधक में मात्र दो गोपालक मिले, जो ईंट से दीवार की जोड़ाई कर रहे थे। ...