गिरडीह, जनवरी 17 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आवागमन करने के लिए जर्जर हो चुकी सड़क एवं नदी नालों पर पुल का निर्माण कार्य कराने की मांग प्रशासन के अधिकारियों व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से की है। इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को पार्टी के नेताओं व सरकार के मंत्री व प्रशासन के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर टोला रतोइया पीडब्ल्यूडी रोड से जगना नाला तक सड़क निर्णाण, नया सांखो के टोला हजरुवा में पीडब्ल्यूडी रोड से हजरूवा- उसरी नदी तक सड़क निर्माण, बांसडीह के बुधुवाडीह स्कूल से फुरचुवा नाला- पेटहंडी तक सड़क बनवाने, चतरो पंचायत में रामजी कुमार के घर से पुरनाबथान होते हुए आसाम रोड चतरो तक सड़क निर्माण, गादीदिघी पंचायत में गादीदिघी पीडब्ल्यूडी रोड से पंचायत भवन ...