गिरडीह, अगस्त 15 -- देवरी, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देवरी के सिदो - कान्हू युवा क्लब खोटो के खेल मैदान में शुक्रवार को तीन दिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता की शुरूआत होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस संबंध में क्लब के संचालक रिंटू मुर्मू ने गुरुवार को बताया कि प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। प्रतियोगिता में झारखंड बिहार व बंगाल की कुल 32 टीम के खिलाड़ी भाग लेंगे। शुक्रवार की सुबह आठ बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। मौके पर अध्यक्ष बाबूलाल हेंब्रम, सचिव दिनेश बेसरा, उपाध्यक्ष अनिल मरांडी, उपसचिव हीरालाल बेसरा, कोषाध्यक्ष सबस्टिन सोरेन, बबलू हेंब्रम, सुरेंद्र टुडू, सुनील मरांडी, मोतीलाल मरांडी, मुनेल किस्कु, राजू बेसरा, नुनेश्वर रविदास, संतोष सोरेन आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...