देवरिया, सितम्बर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 12 सितम्बर को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोज किया जाएगा। यह मेला 10 बजे से राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड सीसी रोड में होगा। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां श्रीराम फाइनेंस एवं उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक तथा सरकारी क्षेत्र की उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम देवरिया डिपो प्रतिभाग करेंगी। इन कंपनियों एवं संस्थानों द्वारा छात्र-छात्राओं तथा रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई ...