देवरिया, दिसम्बर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता जिले में कृषकों को उचित दर पर यूरिया एवं फास्फेटिक खाद उपलब्ध कराने को पर्याप्त व्यवस्था की गई है। दिसंबर-2025 तक उपलब्ध 18155 एमटी डीएपी के सापेक्ष 12928 एमटी, 14098 एमटी एनपीके के सापेक्ष 7314 एमटी तथा 25639 एमटी यूरिया के सापेक्ष 13099 एमटी उर्वरक का वितरण किया जा चुका है। सीडीओ प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया कि वेयर हाउसों में उपलब्ध 1153 एमटी यूरिया, 1498 एमटी डीएपी और 770 एमटी एनपीके का लगातार फुटकर विक्रय केन्द्रों पर प्रेषण किया जा रहा है। सहकारी क्षेत्र के 164 केन्द्रों पर 1295 एमटी यूरिया, 979 एमटी डीएपी और 859 एमटी एनपीके उपलब्ध हैं। जबकि निजी क्षेत्र के उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर 9352 एमटी यूरिया, 2722 एमटी डीएपी तथा 3853 एमटी एनपीके उपलब्ध है। जनपद में यूरिया एवं फास्फेटिक उर्वरकों की ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.