देवरिया, जनवरी 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बांकी गांव के फुलवरिया टोला में भूमि विवाद में शनिवार को दिनदहाड़े गोलियां तड़तड़ा उठीं। सात राउंड से अधिक फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई। बचाव में दूसरे पक्ष के ईंट-पत्थर चलाने पर फायरिंग करने वाले भागे। मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, 'हिन्दुस्तान' वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। बांकी गांव की विमला देवी पत्नी वीरेंद्र यादव के नाम से एक जमीन बैनामा कराई गई है। बताया गया कि उसकी चहारदीवारी के अंदर दूसरे पक्ष के लोगों ने शनिवार सुबह गड्ढा खोद दिया। पुलिस पहुंची और लोगों को थाने पर बुलाया। दोपहर में ...