देवरिया, नवम्बर 8 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। यूपी के देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की आधी रात के बाद फिर पुलिस की गोलियां तड़तड़ाई। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पशु तस्कर को गिरफ्तार किया। पशु तस्कर को पैर में गोली लगने के बाद मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मेडिकल कालेज पहुंच जानकारी ली। पड़ोसी प्रांत बिहार के सिवान जनपद के हुसैनगंज थाना के ग्राम हरिहास निवासी मुबारक पुत्र शादिक पर लार थाने में 2023 में पशु तस्करी का केस दर्ज था। इस मामले में वह वांछित चल रहा था। आधी रात के बाद पुलिस को सूचना मिली कि वह खरवनिया बंधे के पास है और मोटर साइकिल से जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी की। पुलिस टीम को देखते ही फायर झोंक दिया। पुलिस टीम ने बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की। जवाबी कार्रवाई में...