देवरिया, जुलाई 11 -- देवरिया।। जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के दोघरा गांव के समीप देर रात वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश को पैर में गोली लगी है। इसके बाद उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। एसपी विक्रांत वीर समेत अन्य अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली। रात को पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच दो युवक एक बाइक पर आते हुए नजर आए, पुलिस ने उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो दोनों भागने लगे, पुलिस ने एक को पकड़ लिया, जबकि दूसरे ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर गिर गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक निषाद निवासी बहसुआ थाना बड़हलगंज जिला गोरखपुर बताया। पुलिस ने इसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जबकि...