देवरिया, जुलाई 15 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के धौला पंडित में सोमवार की रात घर में घुसकर पुरोहित की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई। इसकी भनक लगते ही एएसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच की। एसओजी समेत तीन टीमें घटना के पर्दाफाश को लगाई गई है। धौला पंडित गांव के रहने वाले रामाशीष पांडेय पुत्र स्व.रामनिवास पांडेय पुरोहित थे। घर पर अकेले ही रहते थे, जबकि उनका इकलौता बेटा इन दिनों पश्चिम बंगाल में है। मंगलवार की सुबह वह पड़ोसियों को बाहर नहीं दिखे तो उन्हें कुछ संदेह हुआ। इसके बाद जब वह अंदर जाकर देखे तो अवाक रह गए। कमरे में खून से लथपथ रामाशीष पांडेय का शव पड़ा था और दूर तक खून के छींटे पड़े थे। शरीर पर जगह-जगह चाकू से घाव था...