देवरिया, अक्टूबर 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। दशहरे का मेला देखकर लौट रहे दो बाइक सवारों की गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चार की हालत नाजुक बताई जा रही है, उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। बघौचघाट थाना क्षेत्र के मलवाबर गांव के पास पुलिया के पास गुरुवार की रात डेढ़ बजे दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें रामनगर निवासी शिवम (13) पुत्र मनोज, कोयलसवा खुर्द निवासी शंभु (22) पुत्र दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच युवक घायल हो गए। घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह सभी मेला देख...