देवरिया, सितम्बर 27 -- गौरीबाजार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया में मामूली विवाद में गौरीबाजार थाने पहुंचीं महिलाएं गुरुवार की रात आपस में भिड़ गईं और मारपीट करने लगीं। यह देख पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। काफी प्रयास के बाद उन्होंने महिलाओं को अलग किया। थाने में विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, 'हिन्दुस्तान' अखबार वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। उधर, पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गौरीबाजार के सांडा में दरवाजा लगाने को लेकर गुरुवार शाम रामानंद शर्मा और बुलेट शर्मा के परिवार के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों को पुलिस ने थाने बुलाया। रात को दोनों पक्ष की महिलाएं थाने पहुंचीं और मारपीट करने लगीं। एक-दूसरे के बाल पकड़कर थाने में ही खींचने लगीं। यह देख थाने में खलबली मच ग...