देवरिया, जुलाई 15 -- खुखुंदू(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के अघैला के समीप रेलवे के की-मैन की सक्रियता से मंगलवार की सुबह एक मूकबधिर बालिका की जान बच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को कब्जे में ले लिया और अब बालिका की पहचान करने में पुलिस जुट गई है। बालिका की पहचान कराने के लिए पुलिस सोशल मीडिया की सहारा ले रही है। हुआ यूं कि गोरखपुर-छपरा रेल खंड पर रेलवे के की-मैन धर्म प्रकाश पांडेय पटरियों का निरीक्षण करते हुए अघैला के समीप पहुंचे, इस बीच उनकी नजर रेलवे ट्रैक पर चल रही एक बालिका पर पड़ी। की-मैन ने तत्काल बालिका को अपनी गोद में उठा लिया, उस समय ट्रेन गुजरने वाली थी। वह रेलवे ट्रैक के किनारे ले जाकर उससे नाम व पता पूछने लगे, लेकिन बालिका बोलने में असमर्थ थी। बालिका के कपड़े देखने से यही लग रहा था कि ...