देवरिया, सितम्बर 9 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के नूनखार रेलवे स्टेशन पर छपरा-गोरखपुर रेल खंड पर मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा टल गया। छपरा से गोरखपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस का कपलिंग खुलने से इंजन बोगी से अलग हो गया। इंजन के बोगी से अलग होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए है और जांच कर रहे है। छपरा से गोरखपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस 8:25 बजे नूनखार रेलवे स्टेशन पहुंची। रुकने के बाद जब ट्रेन खुली तो इंजन अलग हो गया और कुछ दूर तक चला गया। जबकि बोगी वही छूट गई। यह देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री बोगी से उतर गए। रेलवे की जानकारी का कहना है कि कपलिंग खुलने से बोगी सेट इंजन अलग हो गया है। आखिर कपलिंग कैसे खुला, इसकी जांच अब रेलवे के अधिकारी व तकनीकी टीम कर रही है। रेलवे के अधिकारी जांच...