वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को देवरिया जेल से गुरुवार शाम 6:30 बजे कड़ी सुरक्षा में वाराणसी के केंद्रीय कारागार लाया गया। एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि चौक थाने में हियुवा नेता एवं वीडीए बोर्ड के सदस्य अम्बरीष सिंह 'भोला' की ओर से बीते 8 दिसंबर को केस दर्ज कराया था। इसी मामले में अमिताभ ठाकुर को वारंट (बी) के तहत शुक्रवार को वाराणसी के स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। हिन्दू युवा वाहिनी नेता बड़ी पियरी निवासी अम्बरीष सिंह ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर के खिलाफ चौक थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि 30 नवंबर को अमिताभ ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन पर कफ सिरप तस...