देवरिया, सितम्बर 6 -- तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया-कसया मार्ग पर मुंडेरा बाबू चौराहा पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की रात एक स्कूटी सवार व्यक्ति ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग उसे सीएचसी कसया भेजवाए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मठिया महावल जवाहर प्रजापति (50) पुत्र जमुना प्रजापति शुक्रवार को किसी काम से कसया गए थे। देर शाम घर लौटते समय मुंडेरा बाबू चौराहे के कुछ दूर पहले ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। इस...