देवरिया, अक्टूबर 25 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर के सतासी इण्टरमीडिएट कॉलेज में शुक्रवार को विराट दंगल और पूर्वांचल केसरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देवरिया के पहवान अवधेश यादव ने पूर्वांचल केसरी का खिताब जीत लिया। मऊ के जिला केसरी शिवम पहलवान अंकों के आधार पर मात खा गए। पूर्वांचल केसरी के लिए एक दर्जन पहलवानों ने जमकर पसीना बताया। वहीं दंगल प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों के दो दर्जन से अधिक पहलवानों ने एक दूसरे को मात देने के लिए दांव लगाया। देवरिया के तिवईं गांव के रहने वाले अवधेश यादव गोरखपुर में रहकर गोरखनाथ मन्दिर परिसर में पहलवानी करते हैं। पूर्वांचल केसरी के पहले राउण्ड में उन्होंने गाजीपुर के अश्वनी पहलवान को पटकनी दी। जबकि मऊ के शिवम पहलान ने मठिया के श्रवण पहलवान को चित किया। दोनों पहलवान अपने अपने ग्रुप म...