मोतिहारी, सितम्बर 1 -- मोतिहारी। ब्रह्मलीन योगीराज श्री देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम में धूमधाम से भक्ति भाव के साथ राधा रानी का जन्मोत्सव राधा अष्टमी के रूप में मनाया गया। ठीक 12:00 बजे पुजारी सुधीर पांडे ने राम दरबार में राधा रानी के प्रति मूर्ति का फूलों से शृंगार का दर्शन कराया। और आश्रम परिसर में राधे-राधे का जय घोष होने लगा उसके बाद आरती पूजन और भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।! मौके पर आश्रम सचिव डॉ जय गोविंद प्रसाद ने उपस्थित भक्तों को बताया कि भगवान कृष्ण को जल्दी प्रसन्न करने के लिए राधा रानी का भक्ति करना बेहद जरूरी है ।राधा अष्टमी का व्रत करने से राधा रानी के साथ भगवान श्री कृष्ण भी प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामना को पूर्ण करते हैं । जो भक्त सच्चे मन से या व्रत रखता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं अध्यक्ष विनय कुमार ...