हरिद्वार, अक्टूबर 4 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड ओलंपिक संघ अध्यक्ष महेश नेगी ने कहा कि प्रदेश देवभूमि के साथ साथ खेल भूमि भी बन रहा है। भविष्य में युवाओं के लिए बेहतरीन मैदान उत्तराखंड में बनेंगे और अच्छे खिलाड़ी भी देश विदेश में अपने खेल से प्रदेश और जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने शनिवार को कहा कि फरवरी में राज्य में 38वां राष्ट्रीय खेलों का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। प्रदेश पहले खेलकूद में पीछे रहा लेकिन अब सब बदल गया है। देश विदेश में उत्तराखंड का नाम तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में हॉकी, देहरादून में शूटिंग, रुद्रपुर में साइकिलिंग, टिहरी में जल क्रीड़ा जैसे खेलों के लिए स्टेडियम हैं। इनमें अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...