देवबंद, अक्टूबर 11 -- अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी शनिवार को इस्लामिक मदरसा दारुल उलूम, देवबंद पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। मुत्तकी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली से सड़क मार्ग से देवबंद पहुंचे। दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम (कुलपति) अबुल कासिम नोमानी, जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और दारुल उलूम के पदाधिकारियों ने दारुल उलूम देवबंद में अफगान विदेश मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान मुत्तकी ने अपने बयान में कहा कि इस शानदार स्वागत के लिए वह देवबंद के उलेमा और स्थानीय लोगों के शुक्रगुजार हैं। साथ ही उन्होंने भारत और अफगानिस्तान के रिश्तों के उजले भविष्य की उम्मीद जताई। क्या है दारुल उलूम देवबंददारुल उलूम देवबंद, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद कस्बे में स्थित एक इस्लामी मदरसा है। यहां पर भ...