हरिद्वार, सितम्बर 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को हटाया। नालों और फुटपाथ पर किए 40 पक्के निर्माणों को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। इस दौरान टीम को लोगों के हल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी। रानीपुर से लेकर देवपुरा चौक तक लोगों द्वारा दुकानों के बाहर नाले और सड़क पर अतिक्रमण की शिकायत का संज्ञान लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान की अगुवाई में अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों के साथ ही पुलिस बल भी मौजूद रहा। टीम दुकानों के बाहर पहुंची तो कई जगहों पर लोग विरोध में उतर आए। कई जगह अधिकारियों के साथ हल्की नोंकझोंक भी हुई लेकिन किसी की नहीं सुनी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...