कोटा, जुलाई 5 -- राजस्थान में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक बाप ने अपने बेटे को पैसे के लिए बंधुआ मजदूर के रूप में रिश्तेदार को सौंप दिया। दरअसल, बाप को गांव में एक देवता को भोग लगाने के लिए पैसों की जरूरत थी। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 12 साल के एक लड़के को उसके पिता ने बंधुआ मजदूरी के लिए 20000 रुपये में 10 महीने के लिए एक रिश्तेदार को सौंप दिया था। हालांकि लड़का भागने में सफल रहा और उसे बूंदी रेलवे स्टेशन से बचा लिया गया। उसके पिता अपने गांव में एक देवता को भोग लगाना चाहते थे। इसके लिए उन्हें 20000-25000 रुपए की जरूरत थी। इसलिए उन्होंने लड़के को अपने रिश्तेदार को सौंप दिया, जो बूंदी में पॉप आर्ट मूर्तियां बनाता था। चाइल्डलाइन 1098 के जिला समन्वयक रामनारायण गुर्जर ने बताया कि बूंदी चाइल्डलाइन को गुरुवार को जयपुर कंट्...