देवघर, दिसम्बर 23 -- देवघर,प्रतिनिधि। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में स्वामी रामदेव महाराज एवं आचार्य बालकृष्ण के सानिध्य में होने वाले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने देवघर से भारत स्वाभिमान पतंजलि के जिलाध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी के नेतृत्व में सोमवार को 18 सदस्यीय टीम हरिद्वार के लिए प्रस्थान किए। इस संबंध में जिलाध्यक्ष ने कहा कि 25 से 28 दिसंबर तक होने वाले बैठक सह शिविर में राज्य प्रभारी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य, जिला प्रभारी एवं प्रखंड प्रभारियों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें झारखंड समेत देश भर से पतंजलि के प्रभारी पहुंचेंगे। कहस कि देवघर से पतंजलि योग के जिला प्रभारी संजीव कुमार सिंह, शंभू कुमार बरनवाल, हरेंद्र कुमार, विष्णु साह, राजेश गोस्वामी, चंद्रभूषण कुमार, उतम वर्मा, अजय कुमार राय, अजीत कुमार, संजय यादव, अजीत गुप्ता...