देवघर, अगस्त 14 -- देवघर सदर अस्पताल की इमरजेंसी में बुधवार दोपहर करीब एक घंटे तक डॉक्टर की गैरमौजूदगी से मरीजों और उनके परिजनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यह घटना दोपहर 2:45 बजे से 3:45 बजे के बीच हुई, जब इमरजेंसी कक्ष में कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था। इस दौरान कई आपातकालीन मरीज इलाज के लिए पहुंचे, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल थे। मरीज दर्द से कराहते रहे, लेकिन तत्काल उपचार न मिलने से उनकी स्थिति और चिंताजनक हो गई। मरीजों के परिजनों ने डॉक्टर की अनुपस्थिति पर गुस्सा जाहिर किया और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। कई लोग खुलेआम कह रहे थे कि इमरजेंसी में ऐसे हालात अस्वीकार्य हैं और यह सीधे-सीधे मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ है। इसी बीच 4 कैदी को भी मेडिकल जांच के लिए पुलिस अस्पताल लेकर आई थी। डॉक्टर के न होने के कारण...