देवघर, सितम्बर 10 -- देवघर। नगर थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप एक अज्ञात महिला का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद नगर थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने शव का पोस्टमार्टम किया। शव 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया है, ताकि कोई पहचान करे तो सौंपा जा सके। सूत्रों के अनुसार, शव की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की मृत्यु दो-तीन दिन पहले हुई होगी, हालांकि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। प्रारंभिक जांच में महिला की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच आंकी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...