गिरडीह, दिसम्बर 18 -- गिरिडीह। देवघर के जसीडीह पुलिस लाइन डाबर ग्राम में फ्लैट खरीदने के क्रम में गिरिडीह के चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र कुमार चौधरी जालसाजी व धोखाधड़ी के शिकार हो गये हैं। मामले को लेकर चिकित्सक की पत्नी कृष्णानगर निवासी सुनीता कुमारी ने पचंबा थाना में बिहार के पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के आर्या बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक बिपिन कुमार समेत देवघर निवासी पति-पत्नी मनोज कुमार और अदिति सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है। आर्या कंपनी का कार्यालय पटना के पाटलिपुत्र में है। इन तीनों पर 25 लाख रूपये ठगी कर लेने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। क्या है मामला सुनीता का कहना है कि 02 मई 2023 को उनका एवं बिपिन कुमार के बीच एग्रीमेंट डाबर ग्राम स्थित पीआर बैद्यनाथ हाईट के प्लैट नंबर 405 चतुर्थ त...