बांका, दिसम्बर 18 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। देवघर-चान्दन मुख्य सड़क पर कसी मोड़ के समीप शुक्रवार देर शाम को हुई बाइक दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही चान्दन थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चान्दन में भर्ती कराया। घायलों की पहचान सुईया थाना क्षेत्र के ढकना गांव निवासी प्रकाश दास के 24 वर्षीय पुत्र रोहित दास तथा उनके दामाद पवन दास, निवासी तुलसीवरण गांव (कटोरिया थाना क्षेत्र) के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है तथा घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और आवश्यक उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...