नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- कार्तिक माह की शुक्ल एकादशी को देवउठनी या देवोत्थान एकादशी मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु योगनिद्रा से जागते हैं और धरती पर शुभ कार्यों की शुरुआत होती है। इसके अगले दिन यानी द्वादशी तिथि पर तुलसी विवाह का आयोजन भी किया जाता है। आइए जानते हैं देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह की सही तिथि, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त.देवउठनी एकादशी 2025 की तिथि और योग हिंदू पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि 1 नवंबर 2025 को सुबह 01:11 बजे शुरू होगी और 2 नवंबर को सुबह 07:31 बजे समाप्त होगी। एकादशी का व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा और पारण 2 नवंबर को किया जाएगा।इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं- रवि योग ध्रुव योग आनंद योग त्रिपुष्कर योग ये सभी योग धर्म-कर्म, दान और पूजा के लिए अत्यंत शुभ माने गए हैं।देवउठनी एकादशी व्रत का महत्व आषाढ़ शुक्ल...