धनबाद, नवम्बर 2 -- झरिया प्रतिनिधि देवउठनी एकादशी व श्याम प्रभू के जन्मोत्सव पर झरिया नगरी श्याममय हो गया। जिधर देखो उधर श्याम भक्तों की टोली हाथों में निसान लिए नजर आ रहे थे। मंदिर को विभिन्न प्रकार के फूल मालाओं से सजाया गया था। शनिवार की सुबह झरिया श्री श्याम मंदिर में पंडित कैलाश पाण्डेय ने सर्व प्रथम निसान पूजन कराया। निसान पूजन पर 11 यजमान बैठे थे। निसान पूजन के बाद फूल मालाओं से सुशोभित बाबा के दरवार व गाजे बाजे के साथ निसान शोभा यात्रा मंदिर से निकली। 1501 श्याम भक्त नाचते झूमते नगर भ्रमण करते हुए पुन: मंदिर पहुंचे। जहां पर बारी बारी से पंडित कैलाश पाण्डेय ने निसान बाबा के चरणों में अर्पित कराया। वही श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा हीरापुर धनबाद से 1501, बीएम कॉलोनी धनसार से 201, श्री श्याम परिवार करकेन्द से 151, कतरास से 51, बैंक मोड़...